
What is MSME
भारत जब आजाद हुआ तो भारत एक कृषि प्रदान देश था और हमें सभी प्रकार के उत्पाद के लिए बाहरी देशों पर निर्भर रहना पड़ता था भारत सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अलग प्रकार का विभाग बनाया और जिससे उद्योगों को बढ़ावा मिले और उसके लिए उस विभाग का कार्य उद्योगों के विकास का कार्य अलग से भूमि उपलब्ध कराना वित संसाधन उपलब्ध कराना सब्सिडी उपलब्ध कराना और बिजली और पानी की व्यवस्थाये कराने ताकि उद्योग का विकास हो और वो अच्छे उत्पाद बना पाए इसके लिए उद्योगों को अलग अलग श्रेणी में बाटा गया इसके लिए सूक्ष्म मध्यम लधु उद्योगओ को मिला कर एक विभाग MSME बनाया गया जिसमे 250 करोड़ तक के Turnover वाले उद्योग को शामिल किया ।
Classification of MSMEs
Classification | Micro | Small | Medium | ||
---|---|---|---|---|---|
Manufacturing Enterprises and Enterprises rendering Services | Investment in Plant and Machinery or Equipment: Not more than Rs. 2.5 crore and Annual Turnover not more than Rs. 10 crores |
|
|
About MSME Corner
MSME Corner एक ऐसी संस्था है जो भारत के बढ़ते हुए MSME सेक्टर सूक्ष्म मध्यम लधु उद्योग की उन्नति में और भारतीय सरकार और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न में MSME उद्योगों को लोन, सब्सिडी और अनापती पत्र व भूमि रूपांतरण में MSME उद्योगों को सहायता देता है | यह एक प्राइवेट संस्था है जो हमारे उद्योगों को आने वाली समस्याओ को कानूनी मामलों में भी सहायता देता है |
MSME से जुड़े आर्थिक जैसे Accounting, Loan और Subsidy में सहयोग करता है | अतः MSME Corner किसी भी MSME के लिए तीन तरह से काम करता है
1. आर्थिक (जिसमे लोन, अकाउनिंग, सब्सिडी)
2. कानूनी (भूमि रूपांतरण, MSME distribute, अन्नापती प्रमाण पत्र)
3. Infra-structure (Construction, Solar, Warehousing और Cold Storage Development)
भारत में ऐसी संस्थाये जहा पर MSME उद्योगों का कार्य एक ही जगह पर हो जाए वो बहुत कम है | MSME कॉर्नर उन उद्योगों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सारा कार्य करने के लिए बनी है और कंपनी भारतीय उद्योगों की बढ़ती हुई रफ्तार में एक सह्यक संस्था है और इसका निर्माण इसी उद्देशय के लिए किया गया है |
Mission
MSME Corner का Experience पिछले 10 साल का है | लेकिन कंपनी के तौर पर 2022 में कार्य करना शुरू किया है । MSME कॉर्नर का मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार से जुड़ी विभिन्न सब्सिडी योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए MSME उद्यमियों को सहायता प्राप्त करना व उन योजनाओ की जानकारी देना है | भारत में MSME उद्योगों को विश्व पटल पर पहुचने के लिए आर्थिक, कानूनी व इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना होगा | इसके लिए MSME कॉर्नर इस लक्ष्य प्राप्त करने के लिए एक सहायक संस्था है | कंपनी का मिशन है की वो MSME उद्योगों को सही तरीके से व सुनीचित तरीके से अपने नए और पुराने उद्योगों को सुचारु रूप से चलाने में सहायता व MSME कॉर्नर के विशेषज्ञ की सहायता से उनका लक्ष्य प्राप्त करने में एक सहायक संस्था बने |
विशेषज्ञ की साहयता से उनका लक्ष्य प्राप्त करने में एक सहायक संस्था बने |
Vission
कंपनी का विज़न है की वो अगले 5 सालों में वो पूरे भारत में सभी MSME को अपनी सेवाये प्रदान कर सकें। और उन्हे अच्छी और सुरक्षित तरीके से उनका सभी कार्य एक ही जगह पर होने की एक Platform दे सके | विशेषज्ञ की सहायता से उनका लक्ष्य प्राप्त करने में एक सहायक संस्था बने |
Why Choose Us
MSME Corner एक ऐसी संस्था है जो भारत के बढ़ते हुए MSME सेक्टर सूक्ष्म मध्यम लधु उद्योग की उन्नति में और भारतीय सरकार और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न में MSME उद्योगों को लोन, सब्सिडी और अनापती पत्र व भूमि रूपांतरण में MSME उद्योगों को सहायता देता है | यह एक प्राइवेट संस्था है जो हमारे उद्योगों को आने वाली समस्याओ को कानूनी मामलों में भी सहायता देता है |